LIVE TVउत्तर प्रदेशदेशबलरामपुरमौसमराजनीतिराज्यराष्ट्रीयविश्वसेहतस्वास्थ्य
Trending

सीजनल एनफ्लूएंजा / एच3एन2 संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु गाइडलाइन जारी

बलरामपुर: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सुशील कुमार ने बताया की भारत के कुछ राज्यों में सीजनल एनफ्लूएंजा / एच3एन2 के केसेज के रोगी पाये गये है। सीजनल एनफ्लूएंजा / एच3एन2 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु निम्न सावधानियां एवं प्रोटोकाल का अनुपालन किया जाना नितान्त आवश्यक है।
सीजनल एनफ्लूएंजा / एच एन 2 के लक्षण :- गले में खरास नाक बहना या नाक बंद रहना, खाँसी, सिरदर्द, सांस फूलना शरीर में दर्द, बुखार ठंड लगना थकान, दस्त एवं उल्टी ।
एनफ्लूएंजा / एच एन 2 के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु दिशा-निर्देश :-
1- सार्वजनिक स्थलों, चिकित्सालयों, कार्यालयों, बाजारो एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानो पर मास्क एवं सेनेटाइजर का प्रयोग करें।
2- खांसते एवं छींकते वक्त नाक एवं मुंह ढक कर रखे।
3- नाक चेहरा एव आँख को बार-बार छूने से बचे।
4- पानी एवं तरल पदार्थ का अत्यधिक प्रयोग करे।
5- हाथ मिलाने एवं गले मिलने से बचे।
6- सार्वजनिक स्थलों पर थूके नहीं।
7 -सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें।
8- वृद्ध एवं बच्चो को भीड़- भाड़ वाले जगहों पर ले जाने से बचें।
9- सार्वजनिक स्थलों, कार्यालयों बाजारो एवं अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर साफ-सफाई सुदृढ रखें तथा जनमानस को एनफ्लूएंजा से बचाव हेतु प्रचार-प्रसार किया जाए।
10- एनफ्लूएंजा के लक्षण आने पर नजदीकी सरकारी चिकित्सालय में सम्पर्क करें तथा चिकित्सीय परामर्श पर ही दवा का प्रयोग करें।

क्राइम रिपोर्टर बलरामपुर से कृष्ण मुरारी की रिपोर्ट।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button