दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आरके गौतम निर्देशानुसार स्वास्थ्य सभागार में किया गया

शाहजहांपुर SAANS (social Awareness and Action to Nutralise Pneumonia Successful ly) कार्यक्रम के अंतर्गत श्रीमान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आर0के0 गौतम के निर्देशानुसार दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन आज कार्यकाल मुख्य चिकित्सा अधिकारी के स्वास्थ्य सभागार में किया गया ।ज्ञात हो कि निमोनिया देशभर में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में स्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण खतरा है । पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों में 15% शिशुओं की मृत्यु निमोनिया के कारण होती है । निमोनिया की समय से पहचान एवं उचित इलाज से इस मृत्यु दर को कम किया जा सकता है ।एस0आर0 एस0 2020 के अनुसार देश में 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दर 32 /1000 जीवित जन्म है , जबकि प्रदेश में 5 वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दर 43/ 1000 जीवित जन्म है नेशनल हेल्थ पॉलिसी वर्ष 2017 के लक्ष्य के अनुसार 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर को वर्ष 2025 तक 23/1000 जीवित जन्म तक करना है, जिसे प्राप्त करने के लिए निमोनिया द्वारा 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु को 3 प्रति 1000 जीवित जन्म तक करना होगा । भारत सरकार द्वारा निमोनिया से होने वाली मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से SAANS (social Awareness and Action to Nutralise Pneumonia Successful ly) कार्यक्रम प्रारंभ किया गया था । उक्त कार्यक्रम को जनपद एवम ब्लॉक स्तर पर कार्यरत DPM/DCPM/ BPM/ BCPM /CHO /ANMs / LHVs & ASHA sangini को निमोनिया की पहचान एवं उसके प्रबंधन हेतु प्रशिक्षित किया जाएगा l इसी कड़ी में प्रथम बैच का दो दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 16-03-2023 को प्रारंभ होकर आज दिनांक 17-03-2023 को शाम 4 बजे संपन्न किया गया, जिसमें चिकित्सकों और स्टॉफ नर्सों को प्रशिक्षित किया गया । प्रशिक्षण अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0गोविंद स्वर्णकर, डॉ0 मोहम्मद आसिफ चिकित्सा अधिकारी तिलहर , डॉ0अनुभव चिकित्सा अधिकारी सिधौली, श्रीमती शेफाली स्टाफ नर्स ददरौल, और कुमारी सपना स्टाफ नर्स कटरा खुदागंज द्वारा प्रदान किया गया।प्रशिक्षण में dpm श्री इमरान खान सहित आदि लोग भी उपस्थित रहे।
विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


