LIVE TVउत्तर प्रदेशक्रिकेटखेलदेशराज्यशाहजहांपुर
Trending

एस एस कॉलेज के यूनुस शाह ने ऑलइंडिया अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड।

शाहजहांपुर महाविद्यालय के क्रीड़ा सचिव प्रो.अजीत सिंह चारग बताया कि एस एस कॉलेज के यूनुस शाह ने ऑलइंडिया अंतर विश्वविद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में M.J.P.R.U. विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए 1500मी. दौड़ में स्वर्ण पदक एवं 800मी. में रजत पदक विश्वविद्यालय के नाम किया।इस प्रतियोगिता का आयोजन तमिलनाडु शारीरिक शिक्षा एवं खेल विश्वविद्यालय चेन्नई द्वारा 13मार्च 16 के मध्य किया गया।जिसमें देश के सभी राज्यों के सभी विश्वविद्यालय प्रतिभाग कर रहे हैं।यूनुस शाह ने इस प्रतियोगिता में स्वर्ण एवं रजत पदक के साथ खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इस बार खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स उत्तर प्रदेश द्वारा अप्रैल में आयोजित किए जाएँगेयूनुस ने स्वर्ण और रजत जीत इतिहास रचते हुए राज्य,विश्वविद्यालय,जनपद और महाविद्यालय मान बढ़ाया है क्योंकि जनपद और कॉलेज को इससे पूर्व इतनी बड़ी प्रतियोगिता में स्वर्ण पद(1500मी.दौड़) एवं रजत पदक (800मी. दौड़)में नहीं प्राप्त हुआ था।गर्व के इस पल पर महाविद्यालय के प्रबंधक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती जी , सचिव डॉ.ए.के. मिश्रा , प्राचार्य डॉ. आर.के. आज़ाद एवं समस्त कॉलेज परिवार ने यूनुस को बहुत बधाइयाँ दी तथा साथ ही साथ खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स प्रतियोगिता के लिए हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाएँ एवं आशीर्वाद दिया जिससे यूनुस राज्य,विश्वविद्यालय,जनपद व महाविद्यालय का नाम पूरे देश में गौरवान्नित कर सके
विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button