G -10 नेताओं सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने सूर्यकांत सोनी और दीपक उइके का किया स्वागत किया।

जिला ब्यूरो अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। शाहपुर – भारतीय जनता पार्टी शाहपुर के वरिष्ठ नेता व पार्षद सूर्यकांत सोनी को जिला योजना समिति सदस्य बनाए जाने पर G -10 नेताओं समेत भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बता दें कि जिला योजना समिति के नगर पालिका और नगरपरिषद पार्षदों में तीनों सदस्य भाजपा के ही निर्वाचित हुए है। जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने एक सूत्र में होकर एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा और एक तरफा जीत हासिल की।शाहपुर नगर परिषद अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रहे सूर्यकांत सोनी ने सर्वाधिक मतो से जीत हासिल की साथ ही भाजपा पार्षदों ने एकजुटता का परिचय देते हुए श्री सोनी को जियोस सदस्य बनाकर सम्मान दिया है। साथ ही शाहपुर पहुंचे युवा आदिवासी नेता जुन्नारदेव विधानसभा प्रभारी दीपक उइके का भी जोरदार स्वागत किया इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष मनीष कुमरे, वनवासी कल्याण परिषद जिलाध्यक्ष भूरेलाल चौहान, जिला महामंत्री अजजा मोर्चा राधेश्याम उइके पाढर मण्डल अध्यक्ष राजेश परते आदिवासी नेता नरेंद्र उइके सरपंच, अरविंद धुर्वे, वरिष्ठ भाजपा नेता अमित महतो, नीरज पांडे, आकाश कुदारे, नारायण मालवीय, उमेश पाटिल, कपिल प्रधान, उपस्थित रहे और सभी भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला और प्रदेश नेतृत्व का आभार माना।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



