तैयारियाँ जोरो पर, नवरात्रि पर 22 से 30 तक होगा भव्य आयोजन

बदायूँ : 16 मार्च। शासन की मंशा के अनुसार चैत्र नवरात्रि / श्रीरामनवमी के अवसर पर 22 से 30 मार्च तक सम्पूर्ण अवधि में देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में सप्तशती का पाठ, देवी गायन व देवी जागरण आयोजित कर कार्यक्रम भव्य रूप से सम्पन्न किया जाएगा।
गुरुवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, जिला विकास अधिकारी श्वेतांक पाण्डेय, उपजिलाधिकारियों व सम्बंधित अधिकारियों के साथ कार्यक्रम को भव्य रूप से सम्पन्न कराने के लिए बैठक आयोजित की। डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिए कि दुर्गा माँ के नौ स्वरूपों का विधि विधान से पूजन किया जाता है। 18 मार्च तक देवी मंदिरों, शक्तिपीठों का चिन्हांकन कर रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं, जिससे कि चैत्र नवरात्रि / श्रीरामनवमी के अवसर पर 22 से 30 मार्च तक कार्यक्रम भव्य रूप से आयोजित किए जा सकें। डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए दिए सभी तैयारियों को समय से पूर्ण कर लें।
बदायूं से ब्यूरो चीफ योगेश कुमार की रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


