उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

स्व. उर्मिला यादव जी की 13वी पुण्यतिथि पर किरण यादव व आईजी अंशुमान यादव ने दी श्रद्धांजलि

कासगंज,अनुभूति सेवा समिति की संरक्षक किरण यादव आज अपने पैतृक गाँव अल्लीपुर बरवारा जाकर पूर्व ब्लॉक प्रमुख स्व. उर्मिला यादव जी की 13वीं पुण्यतिथि के मौक़े पर समाधि हॉल में पूजा अर्चना , हवन व शांति पाठ के बाद किरण यादव व अंशुमान यादव ने उनकी समाधि पर जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर शत शत नमन किया ।।

पुण्यतिथि के अवसर पर किरण यादव व अंशुमान यादव जी ने गाँव अल्लीपुर बरवारा में एक दिवसीय मिनी मेले का आयोजन किया जिसमें गाँव के सभी बच्चों के लिए अनेक तरह के झूले व खाने पीने के स्टाल लगवाये जिसमें सब कुछ निःशुल्क था।गाँव के सभी बच्चों ने किरण यादव व आईजी अंशुमान यादव जी के साथ मौजमस्ती , मनोरंजन व खानेपीने का भरपूर लुफ़्त व आनंद लिया ।।

घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर ले किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाये

बच्चों के छोटे हाथो को चाँद सितारे छूने दो चार किताबें पढ़कर ये भी हम जैसे हो जायेगे
रिपोर्ट मौo सलीम संवाददाता बिजनौर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button