देवीजी माँ शारदा मंदिर प्रशासक समिति के द्वारा दिया जा रहा दंगाइयों और बधार्मियों को संरक्षण बर्दाश्त नहीं : महेश तिवारी
माँ शारदा प्रबंधक समिति द्वारा हिन्दू नव वर्ष चैत्र की नवरात्री प्रारम्भ होने बाली है जिसमे देश विदेश से लाखो भक्त माता के दर्शन के लिये मैहर माथा टेकने आते है यह एक हिन्दू तीर्थ स्थल है हिन्दुओ की आस्था का केंद्र विन्दु है लेकिन बड़े ही दुर्भाग्य का विषय है की लगातार शारदा प्रबंधक समिति देवीजी मे बैठे समिति के अधिकारी कर्मचारियों को मंदिर की सुरक्षा ब्यवस्था वहां की मान मर्यादा नियम कानून से कोई मतलब नहीं इनको सिर्फ अपनी जेब भरने से मतलब है बाकी हिन्दू समाज की आस्था से कोई मतलब नहीं है इसीलिए नवरात्री मे सी सी टी वी कैमरे का ठेका जिससे पुरे मेले के सुरक्षा ब्यवस्था की निगरनी रखी जानी है उसका टेंडर मैहर 8 दिसंबर 2017 मेरे ऊपर घंटाघर मे सैकड़ो मुस्लिमो दंगाइयों की भीड़ के साथ प्रांणघातक हमला करने बाले हिन्दू मुस्लिम दंगे के नाम जद आरोपी तनवीर खान को दिया गया है दंगे का प्रकरण अभी भी माननीय न्यायालय मे चल रहा है टेंट का ठेका विनस टेंट हॉउस, बाली के नाम पर चढ़ने बाला बकरे को मुस्लिम समाज के लोग जबरजस्ती देऊढी से छुड़ाकर ले जाये आखिर प्रसासक और समिति के कर्मचारी क्या साबित करना चाहते है आबिद खान नियम विरुद्ध समिति मे नौकरी कर रहा है कई बार विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल के विरोध के बाद भी धर्मस्व मंत्री को ज्ञापन के बाद ऊपर से आये आदेश को दबा दिया गया आखिर इनको संरक्षण कौन दे रहा है देवीजी दर्शन के लिये आने बाले यात्रियों के साथ लगातार मारपीट का वीडियो और खबरे आती रहती है वहां पर बैठे पुलिस के अधिकारी कार्यवाही की बजाय पैसे लेकर मुस्लिमो को संरक्षण देकर समझोता कराते है पिछले कुछ समय से लगातार मंदिर के आसपास अराजकता बड़ी है अगर तत्काल प्रशासन इनका ठेका निरस्त नहीं करता और गैर हिन्दू धर्म के ब्यक्तियो को वहां संरक्षण दिया जाता है तो विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल कतई बर्दाश्त नहीं करेगा मैहर प्रवास पर पहुंच रही धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर जी प्रभारी मंत्री विजय शाह जी से लिखित शिकायत विश्वहिंदू परिषद बजरंगदल मैहर के सभी कार्यकर्त्ता सौपेगे!
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



