देवीपाटन मेले के दृष्टिगत बाहर से आने वाली फोर्स के ठहरने के लिए व्यवस्था का अपर जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक ने किया निरीक्षण

तुलसीपुर /बलरामपुर: देवीपाटन मेले के दौरान जनपद में बाहर से आने वाली 800 पुलिस बल व पीएसी के ठहरने के लिए इंटर कॉलेज एवं डिग्री कॉलेज में ठहरने की व्यवस्था का अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव द्वारा जायजा लिया गया।
एडीएम एवं एसपी ने फैजल महाविद्यालय, स्टारवर्ल्ड इंटर कॉलेज, स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज आदि स्कूलों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। स्कूल के प्रबंधकों को पुलिस बल के लिए पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में ठहरने वाले पुलिस बल को दिशा निर्देश दिए जाएंगे कि किसी प्रकार की स्कूल प्रबंधन को परेशानी ना हो।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी तुलसीपुर मंगलेश दुबे, क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर राघवेंद्र सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
क्राइम रिपोर्टर बलरामपुर से कृष्ण मुरारी की रिपोर्ट।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


