उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

जिले में अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। जिले में अपना दल कमेरावादी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मांगों को लेकर जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने प्रदेश में तत्काल जातीय जनगणना कराने के साथ ही प्रदेश में हो रही हत्याओं और संगीन अपराधों पर अंकुश लगाने की बात कही। आवारा पशुओं से हुई दुर्घटनाओं में पीड़ितों को मुआवजा देने का मुद्दा उठाया। राज्यपाल के नाम का पाँच सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर पटेल ने कहा कि जातीय जनगणना का मतलब केवल यह नहीं होता है कि लोगों की तादाद गिन ली जाए, बल्कि जनगणना में और भी कई विषय शामिल हैं, ताकि समाज की एक मुकम्मल सच्चाई निकल कर सामने आ सके। उन्होंने कहा कि व्यक्ति का धर्म और भाषा क्या है, व्यक्ति किस तरह के मकान में रहता है, उसके पास कितनी सम्पत्ति है। यह सारी चीजें जातीय जनगणना में आती हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से प्रदेश में हत्या, लूट एवं संगीन अपराधिक घटनाओं का ग्राफ तेजी से बढ़ा है। संगीन अपराधों को रोक पाने में प्रदेश सरकार पूरी तरह विफल रही है। सरकार केवल उत्पीड़न कर रही है। अपराध को रोकने में नाकाम हो रही है, जिसके कारण प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ गई है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल की हत्या इसका जीता-जागता उदाहरण है। उन्होंने कहा कि इस घटना का पर्दाफाश करने में प्रदेश सरकार पूरी तरीके से असफल है।
इस दौरान देवीपाटन मण्डल अपना दल के अध्यक्ष अलख राम पटेल, जग नारायण पटेल, जिलाध्यक्ष युवा मंच अपना दल प्रमोद कुमार, जिला उपाध्यक्ष भानु प्रसाद, जिला महासचिव किशन गुप्ता, ब्लॉक अध्यक्ष उतरौला राजेश कुमार, हरीराम यादव, मोहम्मद अय्यूब, अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button