विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर वाणिज्य संकाय में आयोजित हुई विचार गोष्ठी

शाहजहांपुर, एसएस कॉलेज के वाणिज्य संकाय द्वारा विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ उप प्राचार्य एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो अनुराग अग्रवाल ने स्वामी शुकदेवानंद जी के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर तथा दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सर्वप्रथम 15 मार्च, 1962 को उपभोक्ता अधिकर विषय को अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन.एफ. केनेडी ने उठाया था। इसके बाद 15 मार्च 1983 को पहली बार उपभोक्ता अधिकार के सन्दर्भ में कानून लागू हुआ। इसीलिए लिए हर साल 15 मार्च को विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया जाता है।इस दिवस का उद्देश्य उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना ओर कानून की जानकारी देना है। डॉ कमलेश गौतम ने कहा कि बाजार में होने वाली जमाखोरी, कालाबाजारी, मिलावटी सामग्री का वितरण, अधिक दाम वसूलना, बिना मानक वस्तुओं की बिक्री, ठगी, नाप-तौप में अनियमितता, गारंटी के बाद सर्विस प्रदान नहीं करने के अलावा ग्राहकों के प्रति होने वाले अपराधों को देखते हुए ग्राहकों को जागरूक किया जाना आवश्यक है। डॉ संतोष प्रताप सिंह ने कहा कि उपभोक्ता अधिकार का तात्पर्य है कि विभिन्न प्रावधानों के अन्तर्गत क्रेता को भी विक्रेता के विरुद्ध अधिकार प्राप्त हैं। अपर्णा त्रिपाठी ने कहा कि सामाजिक तौर पर महिलाएं ही घर चलाने की वस्तुएं खरीदते हैं अतः उपभोक्ता अधिकार के प्रति महिलाओं को विषेश रूप से जागरूक होना चहिए। गोष्ठी में
डॉ सचिन खन्ना,प्रकाश वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे ।
डॉ देवेंद्र सिंह के संयोजन में हुए कार्यक्रम मेंसंचालनब्रजलाली ने किया। सभी के प्रति आभार डॉ रूपक श्रीवास्तव ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम में यशपाल कश्यप, देव सिंह कुशवाहा के अतिरिक्त बड़ी संख्या में छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।
*विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


