पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय कमरुद्दीन की याद में शोक सभा (खिराज ए अकीदत) का हुआ आयोजन

संवाददाता अय्यूब आलम
गोंडा के सर सैयद स्कूल के मैदान में स्वर्गीय कमरुद्दीन उर्फ कमर भाई (पूर्व चेयरमैन) की याद में एक शोक सभा का आयोजन फजीहुर्रहमान उर्फ मंटू काजी जी द्वारा किया गया सभा का संचालन नजमी भाई द्वारा किया गया सभा में हाजी जकी खान, रफीक रैनी, राजू रस्तोगी,महेंद्र सिंह छाबड़ा,अजीत सलूजा, सुरेश शुक्ला,रमेश गौतम,सगीर उस्मानी, सैयद राशिद इकबाल, जमशेद वारसी,पत्रकार नदीम अहमद, पत्रकार अनुराग गर्ग एवं शहर के तमाम लोगों ने अपनी अपनी बातों से स्वर्गीय कमरुद्दीन साहब द्वारा किए गए कार्यों को और जिले को अलग पहचान देने वाले हिंदू मुस्लिम एकता के प्रतीक माने जाने वाले लोगों के हर सुख दुख में खड़े रहने वाले एक ऐसे इंसान को खो दिया जिसकी कमी कोई और नहीं पूरी कर सकता इसी तरह से एक शेर कहा गया कि
वह एक चिराग जो रोशन था हर किसी के लिए जमाना तरसेगा अब उसकी रोशनी के लिए
कुछ इस तरह से लोगों ने स्वर्गीय कमरुद्दीन साहब की उपलब्धियों को बताया और उन्हें याद कर खिराजे अकीदत पेश किया गया
इंडिया न्यूज दर्पण
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


