ग्रामीण इलाकों में हरे भरे फलदार व प्रतिबंधित बृक्षों का कटान अनवरत जारी

मिश्रिख सीतापुर / प्रदेश सरकार के मंसूबों पर लकड़ कट्टे हवी है । वन रेंज मिश्रिख व कोतवालील क्षेत्र आस पास ग्रामीण इलाकों में हरे भरे फलदार व प्रतिबंधित बृक्षों का कटान अनवरत जारी है । यह लकड़ कट्टे लगातार इस धार्मिक अरण्य क्षेत्र को रेगिस्तान बनाने पर तुले हुए है । बीती 10 /11 की रात को सहादत नगर निवासी इसरार ने दो जामुन ,तीन आम , चार गूलर , यहां पर तैनात फारेस्टर समर सिंह से मिलकर साफ करा दिया । बीते एक सप्ताह पहले ग्राम इस्लामनगर निवासी मूलचंद व्दिवेदी की बाग से पांच शीशम , गूलर , एक आम बिना परमिट के कटाकर साफ करा दिया । इस तरह से बीते 1 मांह के अंदर इस धार्मिक अरण्य क्षेत्र मिश्रिख में वन विभाग की मिली भगत के चलते हजारों वृक्षों को बिना परमिट के धराशाई करा कर समूचे क्षेत्र की हरियाली को नष्ट करते हुए मरुस्थल में तब्दील करने का कार्य किया जा रहा हैं । तमाम जन शिकायतों और समांचार पत्रों की सुर्खियां बनने के बावजूद भी इन क्षेत्रों में तैनात फारेस्टर समर सिंह इन लकड़ी माफियाओं पर कोई कार्यवाहीं करने बजाय हल्का फुल्का जुर्माना करके अभय दान प्रदान किए हुए है । इस संबंध में रेंजर दिनेश गुप्ता से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं है । जांच करा कर कार्यवाही करता हूं ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


