उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद में कुल 190 जोड़ों ने थामा एक दूसरे का हाथ, नव विवाहित जोड़ों को जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद

बलरामपुर। जनपद में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत जनपद के चारों विधानसभा क्षेत्रों में रीति-रिवाजों के साथ कुल 190 नवविवाहित जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ। विकासखण्ड बलरामपुर में 06 ब्लाकों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ।
इसमें विकासखण्ड बलरामपुर परिसर में 14 नवविवाहित जोड़ों, श्रीदत्तगंज में 12, उतरौला में 16, गैण्डास बुजुर्ग में 14, रेहरा बाजार में 39, हर्रैया-सतघरवा में 11, विकासखण्ड गैंसड़ी परिसर में 03 ब्लाकों का सामूहिक विवाह सम्पन्न हुआ, जिसमें गैंसड़ी में 43, पचपेड़वा में 18, तुलसीपुर में 21, नगर पंचायत में 02 जोड़ों का वैदिक मंत्रोचार और रीति-रिवाजों के साथ विवाह सम्पन्न हुआ।
जनप्रतिनिधिगणों एवं अधिकारियों द्वारा नवविवाहित जोड़ों को खुशहाल दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उपहार सामग्री व चेक प्रदान किया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी एम०पी० सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 55 हजार रुपए लाभार्थियों को दिया जाता है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत आज जनपद में कुल 190 नवविवाहित जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ।
सभी नवविवाहित जोड़ों को दाम्पत्य जीवन की शुरुआत के लिए प्रत्येक लाभार्थी (विवाहित जोड़ों) के खाते में 35 हजार रुपए भेजे जाएंगे। शेष धनराशि का उपहार सामग्री/खर्च में व्यय किये जाते हैं। इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, खण्ड विकास अधिकारी बलरामपुर सागर सिंह, हर्रैया सतघरवा अनूप सिंह, रेहरा बाजार विरेन्द्र कुमार कुमार मिश्र, श्रीदत्तगंज संजय कुमार श्रीवास्तव, संचालन कर्ता राकेश चैधरी, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोविन्द सोनकर, प्रधानसंघ के अध्यक्ष शान्तिभूषण शुक्ल एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी, प्रधानगण व विवाहित जोड़ों के परिवारीजन मौजूद रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button