
खुटार शाहजहांपुर। रविवार शाम को खुटार
के तिकुनिया तिराहे के पास अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी,युवक को सड़क के किनारे पड़ा देख राहगीरों ने एंबुलेंस के माध्यम से खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई।
जनपद खीरी के हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव रोशन नगर निवासी 22 वर्षीय सर्वेश कुमार पुत्र रामस्वरूप अपने घर से शनिवार को अपनी ससुराल गांव सौफरी थाना खुटार के लिए आए थे आज उनको गंभीर हालत में एम्बुलेंस के माध्यम से सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि खुटार के तिकुनिया तिराहे के पास किसी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से हादसा हुआ है मृतक की पत्नी अंजली का रो रो कर बुरा हाल है उनके मुताबिक़ वह होली से अपने माइके में ही थीं आज उन्हें पति के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी मिली तो वह अपनी मां के साथ अस्पताल पहुंची और घटना के बारे में ससुरारी जनों को सूचना कराई।
मौके पर पहुंचे परिजनों के समक्ष पुलिस ने शव का पंचनामा भर दिया है
मृतक का विवाह लगभग चार वर्ष पूर्व अंजली के साथ हुआ था एक लगभग दो साल की सौम्या नामक पुत्री भी है
मृतक अपने चार भाइयों में सबसे बड़ा था मृतक की पत्नी व पिता रामस्वरूप का रो-रो कर बुरा हाल है।
विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


