उत्तर प्रदेशलखनऊ
Trending

आईपीएस का रिश्वत मांगते हुए वीडियो वायरल, डीजीपी ने दिए जांच के आदेश

लखनऊ।उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान ने एक वायरल वीडियो की जांच के आदेश दिए हैं।वीडियो में आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह कथित रूप से रिश्वत मांग रहे हैं।पुलिस कमिश्नर वाराणसी को वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा गया है। वीडियो लगभग दो साल पुराना है। सीपी अगले तीन दिन में अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे।

अनिरुद्ध सिंह इस समय पुलिस अधीक्षक (मेरठ ग्रामीण) के पद पर तैनात हैं। वीडियो उस समय का है जब अनिरुद्ध सिंह वाराणसी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। मेरठ में एसपी ग्रामीण के पद पर तैनात अनिरुद्ध सिंह वीडियो कॉल के जरिए एक व्यक्ति से बातचीत करते हुए नजर आ रहे हैं।वीडियो के आधार पर अनिरुद्ध सिंह पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए जा रहे हैं।

अनिरुद्ध सिंह की पत्नी से संबंधित एक शिकायत

अनिरुद्ध सिंह की पत्नी आईपीएस अधिकारी आरती सिंह से संबंधित एक शिकायत की भी जांच के आदेश दिए गए हैं। एक ट्वीट के जरिए डीजीपी मुख्यालय को इस आरोप का पता चला है कि वाराणसी में पुलिस उपायुक्त के पद पर तैनात आरती सिंह ने फ्लैट मालिक को किराया नहीं दिया है। हालांकि, पूछताछ के बाद पता चला कि वह पहले ही किराए का भुगतान कर चुकी थीं। वाराणसी के पुलिस आयुक्त मामले की जांच करेंगे और तीन दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपेंगे।

अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा

पूर्व मुख्यमंत्री समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने इस मामले पर योगी सरकार को घेरते हुए ट्वीट किया है कि उप्र में एक आईपीएस की वसूली के इस वीडियो के बाद क्या बुलडोजर की दिशा उनकी तरफ बदलेगी या फिर फरार आईपीएस की सूची में एक नाम और जोड़कर संलिप्त बीजेपी सरकार ये मामला भी रफा-दफा करवा देगी। उत्तर प्रदेश की जनता देख रही है कि यह है अपराध के प्रति बीजेपी की झूठी जीरो टॉलरेंस की सच्चाई।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button