उत्तर प्रदेशसीतापुर
Trending

88 हजार ऋषि-मुनियों की पावन तपो भूमि पर स्थित चार धाम पहला आश्रम के द्वार का फीता काटकर उद्घाटन

मिश्रिख सीतापुर / 88 हजार ऋषि-मुनियों की पावन तपो भूमि पर स्थित चार धाम पहला आश्रम के द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस उद्घाटन समांरोह में बंगलौर के कर्नाटक में स्थित धरेश्वरा मंदिर के महंत गावी रंगा की अगुवाई में पहला आश्रम के महंत एवं 84 कोसीय परिक्रमा संत मंडल के अध्यक्ष नारायण दास , महंत राम चरन दास त्यागी , बाबा शिव रतन दास , चार धाम मंदिर के पुजारी महंत चंद्रप्रकाश , महंत प्रहलाद दास व बनगढ आश्रम के महंत संतोष दास खाकी , विश्व हिंदू परिषद के विमल मिश्र आदि के व्दारा सैकड़ों संत महंतों एवं क्षेत्रीय लोगों के साथ पहला आश्रम से विशाल शोभा यात्रा निकाल कर मां ललिता मंदिर होते हुए चक्रतीर्थ में पूजन अर्चन किया । उसके बाद कर्नाटक से पधारे महंत व्दारा आश्रम के द्वार का फीता काटकर उद्घाटन किया गया । इस मौके पर पहला आश्रम के महंत ने सभी संत महंतों का स्वागत करते हुए भोजन कराकर दक्षिणा प्रदान की । इस मौके पर पहला आश्रम के संरक्षक अनिल मिश्रा उर्फ बड़े भैया निरहन वाले , ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुदीप मिश्रा , जिला उपाध्यक्ष ऋषी मिश्रा , विजय कुमार यादव , अनुज मिश्रा , श्रवण कुमार मिश्र के साथ हजारों की संख्या में संत महंत व क्षेत्रीय लोगों ने भाग लिया ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button