
अयोध्या से (अमर सिंह)
सोहावल अरकुना के पास लखनऊ गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीच सड़क पर खड़ी कंटेनर से आलू लदी ट्रक टकरा गई। टक्कर से ट्रक में बैठे ड्राइवर सहित 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए।
कानपुर नंबर से रजिस्टर नंबर की कंटेनर बीच हाईवे पर चलते चलते खराब हो गयी तो कंटेनर के ड्राइवर ने बीच हाइवे पर ही कंटेनर खड़ी कर दी।ठीक उसके पीछे फरुखाबाद से देवरिया जा रही आलू लदी ट्रक पीछे से टकरा गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए।घटना में ट्रक चालक आशाराम यादव क्लीनर तथा आलू कर्मचारी बुरी तरह घायल हो गया। रौनाही थाना प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कंटेनर को कब्जे में लेकर ट्रक को हाईवे से हटवा से हटवा दिया गया है। ड्राइवर आसाराम यादव की हालत सीरियस है। जिला अस्पताल से उसको लखनऊ रेफर किया गया है जहां उसकी हालत चिंताजनक है।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


