उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर
Trending

कार्यकर्ता निकाय चुनाव पूरी गंभीरता से लड़ें : जेपीएस

सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का बुके देकर स्वागत करते विधायक मानवेंद्र सिंह केसी मिश्रा

शाहजहांपुर। भाजपा प्रदेश महामंत्री व सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर का जनपद आगमन पर कार्यकर्ताओं ने पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाऊस में माल्यार्पण कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान सहकारिता मंत्री ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी गठबंधन पूर्वोत्तर भारत के तीन प्रदेशों में सरकार बनाकर 2024 फतह की ओर कदम आगे बढ़ रहे हैं। कार्यकर्ता सहकारिता तथा निकाय चुनाव पूरी गंभीरता से लड़ें और पार्टी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करें।
मंत्री श्री राठौर ने कहा कि योगी 2.0 सरकार में प्रदेश में कई विकास योजनाओं को मूर्त रूप दिया गया है और कानून व्यवस्था पूरी दुनिया के लिये मिसाल बनी हुई है।माफिया गुंडे जेल में हैं एवं डरे हुए हैं। मजबूत कघनून व्यवस्था एवं सरकार की साफ नीयत के चलते पूरी दुनिया के निवेशकों को उत्तर प्रदेश आकर्षित कर रहा है इसी का नतीजा है कि हाल ही में संपन्न हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में दुनिया भर के उद्यमियों से लगभग 33.50 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष केसी मिश्रा, ददरौल विधायक मानवेंद्र सिंह, महानगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता, डीसीबी अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रताप सिंह राठौर, अजय प्रजापति, रवींद्र प्रजापति, रामनरेश प्रजापति, सौरभ सोमवंशी, अवधेश तोमर, हिमांशु रघुवंशी, दर्शन सिंह बजाज, अभय प्रताप सिंह, सुरेश गुप्ता, अरविंद सिंह, पंकज मिश्रा, मनोज वर्मा, राजीव सहाय, राजशेखर, सहायक आयुक्त सहकारिता प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक डीसीबी सौरभ द्विवेदी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button