उत्तर प्रदेशबस्ती
Trending

प्रेमचन्द ने सीएम समेत जिले के आला अधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार

सोनहा थानाध्यक्ष नही ले रहे मामले का संज्ञान

सोनहा बस्ती- बस्ती जिले के सोनहा थाना के अर्न्तगत ग्राम पंचायत मुड़िला में दबंगों द्वारा बेनामी की जमीन को जबरन कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है दबंगों द्वारा जबरन दलित की जमीन को कब्जा करने में विफल होने पर दलित प्रेमचंद की पिटाई कर दी ।
आपको बताते चलें कि प्रेमचंद अनुसूचित जाति धरिकार ग्राम पंचायत मुडिला निवासी ने साकिन जोगिया तप्पा छपिया परगना रसूलपुर तहसील भानपुर जिला बस्ती के आराजी गाटा संख्या – 391 ख / 0.759 हे0 में से 0.253 का बैनामा केवल पाती पत्नी सजीवन से दिनांक – 25 – 03 -2013 को बैनामा कराया था । उसका खारिज दाखिल भी हो गया है प्रेमचंद का गाटा संख्या 391 ख /0.759 हे० के मूल खाते में नाम दर्ज हो गया है । प्रेमचंद द्वारा बैनामा कराते समय चौहद्दी में उत्तर तरफ कच्ची सड़क थी परन्तु वर्तमान समय में कच्ची सड़क पक्की हो गयी है । प्रेमचंद का बैनामे की जमीन में कब्जा है चारो तरफ सीमेंट का खंभा खड़ा है । गांव के कुछ दबंग लोग राजू , राकेश ,राम मनोहर पुत्र गण श्रीपति प्रेमचन्द्र के बैनामें की जमीन को हड़पना चाह रहे हैं । प्रेमचंद दलित जाति का होने के कारण दबंगों द्वारा फर्जी मुकदमे में फंसा कर जमीन को कब्जा करने के प्रयास में है प्रेमचंद का आराजी गाटा संख्या 391 ख /0.759 हे0 पर दीवानी न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन बस्ती वाद संख्या – 210 / 2022 प्रेमचंद्र बनाम राजू आदि में स्थगन आदेश है । न्यायालय ने शान्तिपूर्ण कब्जा दखल में कोई हस्तक्षेप न करने का आदेश दिया था । दिनांक – 03- 03 2023 को प्रेमचंद ने अपनी जमीन में दीवाल चुनाई करवा रहे थे शाम को लगभग 6 बजे दबंगों ने चुनाई हो रहे दीवार को गिरा दिया और दलित प्रेमचंद को जातिसूचक शब्दों से गाली गुप्ता देते हुए लात मूका एवं घूसा से मारा पीटा और कहा कि दोबारा इस जमीन पर दिखाई मत देना नहीं तो जान से मार देंगे । पीडित दलित प्रेमचन्द्र ने इसकी सूचना थानाध्यक्ष सोनहा को तहरीर के माध्यम से दिया लेकिन सोनहा पुलिस ने इस प्रकरण का कोई संज्ञान नही लिया । पीड़ित मुख्यमंत्री समेत जिले के आला अधिकारियों से न्याय दिलाने की गुहार लगाई है ।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button