उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में एक युवक की हुई मौत, 4 लोग गम्भीर रूप से हुए घायल

दो मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में एक युवक की हुई मौत, 4 लोग गम्भीर रूप से हुए घायल

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। जिले के देहात थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलरामपुर–तुलसीपुर राष्टीय राजमार्ग पर रविवार को दो मोटरसाइकिलों की भीषण टक्कर में एक युवक की मौत हो गई, जबकि 4 लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। जहाँ एक युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायलों को बलरामपुर मेमोरियल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका इलाज किया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि रविवार को बलरामपुर नगर के खलवा निवासी लियाकत अली (35) पुत्र रज्जाक अपने मित्र मोहम्मद हासिम (32) के साथ अपने एक रिश्तेदारी में जा रहा था। रमईढीह मोड़ के पास सामने से आ रही मोटरसाइकिल अनियन्त्रित होकर एक दूसरे से टकरा गई। इस हादसे में लियाकत अली (35) की मौत हो गई तथा हासिम एवं दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अजय निषाद पुत्र जग प्रसाद निषाद निवासी महाराजगंज तराई, विकास वर्मा, दीपक वर्मा बुरी तरह घायल हो गए।
घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ अजय निषाद की हालत ज्यादा गम्भीर बनी हुई है। थानाध्यक्ष राजकुमार सरोज ने बताया कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। आगे विधिक कार्रवाई की जा रही है।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button