उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

पुलिस अधीक्षक ने देवीपाटन मन्दिर का किया दौरा, नवरात्रि पर लगने वाले मेले की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा

बलरामपुर। जनपद में चैत नवरात्रि पर तुलसीपुर के देवीपाटन मन्दिर पर लगने वाले मेले को लेकर पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने देवीपाटन मन्दिर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मन्दिर की सुरक्षा व्यवस्था परखी। खामियां मिलने पर अधिकारियों को इसे दूर करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने मेला कन्ट्रोल रूम, पुलिस सहायता केन्द्र, बैरियर और पार्किंग व्यवस्था का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक ने मन्दिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चेक किए। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने का निर्देश देते हुए कहा कि नवरात्रि में देवीपाटन शक्ति पीठ पर देश के कोने–कोने से हजारों श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसे लेकर हर जरूरी कदम उठाएं।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मन्दिर परिसर और मेले के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए। कोई भी लापरवाही मिलने पर किसी को बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। पुलिस अधीक्षक के साथ क्षेत्राधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, प्रभारी निरीक्षक तुलसीपुर प्रमोद कुमार सिंह और मेला प्रभारी समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button