नाबालिग दलित किशोरी से छेड़खानी करने का वांछित अपराधी चढ़ा छावनी पुलिस के हत्थे

थाना छावनी जनपद-बस्ती
आज दिनांक 12/03/2023 को पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के आदेश के क्रम मे जनपद बस्ती व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती दीपेन्द्रनाथ चौधरी के निर्देश में क्षेत्राधिकारी हर्रैया शेषनाथ मणि उपाध्याय के निकट पर्यवेक्षण मे थानाध्यक्ष छावनी बस्ती दुर्गेश पांडेय के नेतृत्व में दिनांक06/03/2023 को नाबालिग दलित किशोरी थाना छावनी जनपद बस्ती अपने घर से दोपहर को खेत की तरफ गई थी वहीं पर वीरू सिंह पुत्र राम अवध ग्राम धौरहरा चौहान थाना छावनी जनपद बस्ती ने उसके साथ छेड़खानी की नाबालिक के द्वारा शोर मचाया गया तो वीरू सिंह पुत्र राम अवध वहां से भाग गया तब नाबालिग दलित किशोरी के परिवार वालों ने थाना छावनी पर तहरीर देकर वीरू सिंह के खिलाफ छेड़खानी व sc ,st का मुकदमा दर्ज करवाया जिसकी विवेचना क्षेत्राधिकारी शेषनाथ मणि उपाध्याय के द्वारा की जा रही है मुकदमा में नामित अपराधी वीरु सिंह पुत्र राम अवध को छावनी पुलिस ने काफी खोज बिन की ।लेकिन वह नहीं मिला। तदोपरांत क्षेत्राधिकारी हर्रैया के द्वारा एक टीम गठित की गई जो वीरू सिंह की तलाश में निरंतर वीरू सिंह के गांव के आसपास ही रहते थे क्षेत्राधिकारी हर्रैया के द्वारा गठित टीम ने काफी प्रयास करके वीरु सिंह के घर पर दबिश देकर दिनांक 12/03/2023 को वीरू सिंह पुत्र राम अवध को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार करके वीरू सिंह को न्यायालय बस्ती में पेस किया गया ।
गिरफ्तार करने वाली टीम
1 थानाध्यक्ष छावनी दुर्गेश कुमार पांडेय
2 उप निरीक्षक वीरेंद्र यादव
3 कांस्टेबल शिवम सिंह
4 कांस्टेबल अरुण
5 पंकज यादव
जिला बस्ती से संवाददाता लालजी वर्मा की खास रिपोर्ट
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


