बेलदरा निवासी अविसेक सिंह पटेल पर दबाव बना कर के जे एस सीमेंट फैक्ट्री ने साजिश कर करवाया जानलेवा हमला

बेलदरा निवासी अविसेक सिंह पटेल पर दबाव बना कर के जे एस सीमेंट फैक्ट्री ने साजिश कर करवाया जानलेवा हमला
निर्भीकता से कोई समझौता नहीं
सतना जिले के मैहर तहसील अंतर्गत मैहर नगर पालिका वार्ड क्रमांक 23 लखवार में स्थित राजनगर केजेएस सीमेंट प्लांट है जहां पर आए दिन घटनाएं पर घटनाएं होते रहती हैं ग्रामीण जन परेशान रहते हैं केजेएस सीमेंट फैक्ट्री राजनीति का अखाड़ा बन चुका है जैसा कि हाल ही में देखा गया कि अविसेक सिंह पटेल बेलदरा निवासी हैं अभ्यंकर सीमेंट प्लांट में हादसा हुआ है जैसा कि व्यक्ति सीमेंट प्लांट में काम कर रहे थे और वह बोलेरो गाड़ी से इनको तारीख 9 मार्च को वह कुचल दिया गया है यह मैहर थाना में सूचना देने गए थे थाना में सूचना देने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई थी और वह परिजनों के द्वारा अविसेक सिंह पटेल की दवाई हॉस्पिटल मैहर में कराई गई लेकिन आराम नहीं मिला और वह हालत नाजुक है इस वजह को लेकर समाजसेवी बालेश पटेल पहुंचे मौके पर विजय सिंह लखवार सीमेंट प्लांट के गेट पर चक्का जाम कर दिए और वह आवागमन को बंद कर दिया गया यहां तक की फैक्ट्री को बंद कराने के लिए आंदोलन की रूपरेखा बन
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।



