उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2 मोटरसाइकिल के आमने–सामने से जोरदार टक्कर होने से 2 युवकों की हुई मौत, 2 लोग हुए घायल

राष्ट्रीय राजमार्ग पर 2 मोटरसाइकिल के आमने–सामने से जोरदार टक्कर होने से 2 युवकों की हुई मौत, 2 लोग हुए घायल

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। जिले के महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम तुलसीपुर-बलरामपुर राष्टीय राजमार्ग पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने की टक्कर हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बलरामपुर नगर के पहलवारा निवासी अन्नू कश्यप (28) अपने मित्र रोहित के साथ मोटरसाइकिल से अपनी रिश्तेदारी में तुलसीपुर जा रहे थे। राष्टीय राजमार्ग-730 पर शिवा नगर मोड़ के पास तुलसीपुर की तरफ से मोटरसाइकिल से अपनी सास को बलरामपुर के रमवापुर छोड़ने आ रहे प्रमोद कुमार निवासी ओड़ाझार थाना तुलसीपुर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में अन्नू की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरी मोटरसाइकिल चालक प्रमोद कुमार (30) ने भी मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे में घायल रोहित शिल्पकार एवं प्रमोद कुमार की सास भूरा को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तुलसीपुर में भर्ती कराया गया है।
पुलिस क्षेत्राधिकारी राधा रमण सिंह ने बताया की मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी। मृतक अन्नू पहलवारा टेन्ट हाउस चलाने का कारोबार करता था, जबकि प्रमोद कुमार टैक्सी ड्राइवर था।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button