
जौनपुर…
मछली शहर थांना पवांरा के अंतर्गत सराय बिका बाजार से सटे बाबा मंगल दास जानकी मंदिर पर आज दिनांक 8 मार्च 2023 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जन विकास संस्थान, नौपेडवा, जौनपुर के द्वारा संचालित मुसहर एवं दलित समुदाय के महिलाओं एवं बच्चों के जीवन स्तर में सुधार हेतु परियोजना द्वारा सराय बिका , हीरामनपुर, नदान की लगभग 125 महिलाओं ने महिला दिवस कार्यक्रम में सराय बिका मंदिर पर प्रतिभाग किया जिसमें महिलाओं के अधिकार एवं लैंगिक असमानता पर गोष्टी आयोजन किया गया तथा रैली निकाल कर समुदाय के लोगों को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन सावित्रीबाई फुले नारी संघ द्वारा किया गया जिसमें जन विकास संस्थान से कम्युनिटी कम्युनिटीडेवलपर सुमन जी समर बहादुर जी एवं परियोजना कोऑर्डिनेटर अरविंद जी मौजूद रहे और अतिथि के रूप में आंगनवाड़ी गीता कनौजिया , मीरा सरोज, पुष्पा पटेल, रीता देवी आंगनवाड़ी सहायिका और आशा किरण उर्मिला गौतम ग्राम प्रधान सुदामा देवी सराय बिका हीरामनपुर प्रधान गीता बनवासी कार्यक्रम में अपने विचार प्रस्तुत किए ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


