उत्तर प्रदेशबलरामपुर
Trending

पचपेड़वा थाना की पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा, मोटरसाइकिल सहित बड़ी मात्रा में चोरी का सामान हुआ बरामद

पचपेड़वा थाना की पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग का किया खुलासा, मोटरसाइकिल सहित बड़ी मात्रा में चोरी का सामान हुआ बरामद

रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध

बलरामपुर। जिले के पचपेड़वा थाना की पुलिस ने चोरों के गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के पास से चोरी की कार, मोटरसाइकिल एवं भारी मात्रा में चोरी के समान बरामद किया है। पुलिस ने गैंग के 6 सदस्यों को भी गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग चोरी का सामान लेकर बेचने के लिए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हो गई। भाथर तिराहे के सरयू नहर किनारे सामान लेकर आ रहे कुछ लोगों को रोककर उनसे पूछताछ की तो कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। पुलिस द्वारा गहराई से पूछताछ की गई तो हिरासत में लिए गए लोगों ने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया।
पुलिस ने हिरासत में लिए गए लोगों की निशानदेही पर एक मारुति कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल, सोने–चाँदी के जेवरात, 25 अदद पीतल के घंटे, कड़ाही, भगोना, 4 कुन्तल चावल सहित बड़ी मात्रा में अन्य चोरी के समान बरामद कर गुलाम अली निवासी ग्राम फरेंदी थाना पचपेड़वा, सलमान निवासी ग्राम फरेंदी थाना पचपेड़वा, अजय प्रताप निवासी ग्राम फरेंदी थाना पचपेड़वा, अली हसन निवासी ग्राम भोजपुर बरिहवा थाना पचपेड़वा, इसरार निवासी ग्राम फरेंदी थाना पचपेड़वा जाफर निवासी ग्राम फरेंदी थाना पचपेड़वा को गिरफ्तार कर न्यायलय के लिए भेज दिया।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button