सादुल्ला नगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली पर लादकर ले जाते हुए अवैध सागौन की लकड़ी पकड़ी

19 बोटा बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, चेकिंग के दौरान पुलिस को मिली सफलता
बलरामपुर। जिले के सादुल्ला नगर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली पर अवैध रूप से काट कर रखे गए सागौन का 19 बोटा लकड़ी बरामद की है। पुलिस ने मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सादुल्ला नगर थाना की पुलिस गस्त पर थी, तभी मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम नेवादा पंचायत भवन के पास एक व्यक्ति अवैध लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ला रहा है।
सूचना पर पुलिस टीम पंचायत भवन के पास पहुँची। वहाँ देखा कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर ट्राली पर लकड़ी लेकर आ रहा है। ट्रैक्टर ट्राली को रोककर लकड़ी के सम्बन्ध में कागजात की मांग की गई तो वह कागजात नहीं दिखा सका। नाम और पता पूछा गया तो उसने अपना नाम सईद अहमद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी नेवादा थाना सादुल्लाह नगर जनपद बलरामपुर बताया।
पुलिस ने बरामद लकड़ी को ट्रैक्टर-ट्राॅली सहित थाने पर वृक्ष संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया। आरोपी सईद अहमद पुत्र अब्दुल रहीम नेवादा का रहने वाला है। बताया जा रहा कि सईद अहमद पर करीब एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


