उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर उप जिलाधिकारी वेद प्रिय आर्य को दिया ज्ञापन ॥
एटा कचहरी रोड पर अदानी समूह मैं भारतीय स्टेट बैंक व भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा किए गए निवेश जिस कारण से करोड़ों खाताधारकों का धन खतरे में है ॥
धरना को संबोधित करते हुए एटा शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनीत पाराशर बाल्मीकि ने कहा कि हमारी मांग है सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश या एक संयुक्त संसदीय समिति जेपीसी के तहत हिंडनवग रिसर्च रिपोर्ट की बिस्तार से निष्पक्ष जांच की जाए॥ आम भारतीय की कीमत पर अपने करीबी दोस्तों और चुनिंदा अरबपतियों को फायदा पहुंचाने की मोदी सरकार की नीति से पूरा देश खासकर मध्यवर्ग चिंतित है ॥
मोदी सरकार द्वारा अदानी समूह में एलआईसी और एसबीआई जैसे सरकारी संस्थानों के बेहद जोखिम भरे लेनदेन और निवेश ने भारत के निवेश को एलआईसी के 29 करोड़ पॉलिसी धारकों और एसबीआई के 45 करोड़ खाताधारकों पर प्रतिकूल प्रभाव डाला है॥
प्रदेश सचिव एटा जिला प्रभारी मुनेंद्र पाल सिंह राजपूत एवं जिला अध्यक्ष गंगा सहाय लोधी ने कहा एलआईसी एसबीआई और अन्य राष्ट्रीय कृत बैंकों के जबरदस्त निवेश पर संसद में चर्चा की जानी चाहिए और निवेशकों की सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाए जाने चाहिए॥
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


