
दो गरीब बेटियों की शादी का पूरा खर्चा उठायेंगे विधायक रोमी साहनी
बताते चलें कि
होली में हुए भीषण एक्सीडेंट में ग्राम कोठीपुर ग्रंट न0 10 के सौरभ भारती पुत्र राजकुमार भारती व ग्राम दुलारेपुर ग्रंट न0 11 के अनमोल गौतम पुत्र राजेश गौतम की हुई दर्दनाक मौत, दोनों मृतकों के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, मृतक सौरभ भारती के पिता ने बताया कि लड़की छाया भारती की शादी भी है और परिवार में सौरभ अकेला कमाने वाला था जिससे परिवार का खाना-खर्चा चलता था, दूसरा बेटा विकलांग है और परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नही है, विधायक रोमी साहनी ने परिवार की दयनीय स्थिति देखकर नगद 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी, और मृतक सौरभ की बहन छाया भारती की शादी का पूरा खर्चा उठाने का लिया जिम्मा, इसके बाद मृतक अनमोल गौतम पुत्र राजेश गौतम के घर पहुंचे विधायक रोमी साहनी, और मृतक अनमोल गौतम के परिजनों को भी दी 10000 दस हजार रुपये की आर्थिक सहायता, और मृतक अनमोल गौतम की बहन चाँदनी गौतम की शादी का भी पूरा खर्चा उठाने का विधायक रोमी साहनी ने लिया जिम्मा…..
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


