विधायक राम चन्द्र यादव ने अनाथ बच्चों संग मनाई होली,दिया उपहार

मवई अयोध्या।रुदौली विधानसभा में जंहा होली पर्व पर लोग एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली मना रहे हैं वहीं क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने अनाथ बच्चों के घर पहुचकर सभी बच्चों को अबीर गुलाल लगाते हुए होली की शुभकामना दी। मौके पर विधायक ने बच्चों को फल एवं मिठाई सहित अन्य उपहार भेंट किये।विधायक ने विधानसभा क्षेत्र के रमई इंदारा मजरे रानीमऊ,रजनपुर,रतनपुर,बहापुर,कोड़रा सहित अन्य दर्जनों गांवो के लगभग 41 अनाथ बच्चो से मिलकर हालचाल जाना और गुलाल लगाकर होली मनाई और सभी बच्चों को होली की शुभकामनाएं दिया व सभी बच्चों को उपहार भेंट किया।वहीँ विधायक ने क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं सहित जनता से मुलाकात कर होली की शुभकामनाएं दिया।
विधायक ने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक यह त्यौहार अद्भुत है। विधायक ने कहा कि हमारे देश और समाज में होली सामाजिक समरसता का प्रतीक भी है। होली के दिन लोग आपसी मतभेद भूलकर एक दूसरे के साथ खुशियां बांटते हैं। रिपोर्ट धीरेन्द्र मिश्रा
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


