त्योहार में गड़बड़ी करने/ अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़े कार्यवाही करने के दिए निर्देश-

होली व शब-ऐ- बारात त्योहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ की समीक्षा गोष्ठी-
संवाददाता अय्यूब आलम गोंडा
त्योहार में गड़बड़ी करने/ अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़े कार्यवाही करने के दिए निर्देश-
सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर है पुलिस की सतर्क दृष्टि, ड्रोन से भी रखी जा रही चप्पे -चप्पे पर पैनी नजर-*
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने होली व शब-ऐ- बारात त्योहार के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ की समीक्षा गोष्ठी की गयी। त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जनपद में PAC व QRT एवं जनपद के समस्त फोर्स की ड्यूटी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद में समस्त थाना क्षेत्र में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाई गई है। अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा सहित समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ लगातार भ्रमणशील रहेंगे। साथ ही सर्वसमुदाय के धर्मगुरुओं से वार्तालाप कर शांति व सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है। त्योहार में गड़बड़ी करने/ अराजकता फैलाने वाले अराजकतत्वों के विरुद्ध कड़े कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन व दिए गए दिशा-निर्देशों के फलस्वरूप पुलिस सोशल मीडिया सेल द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, twitter, facebook व व्हाट्सएप ग्रुप पर निरंतर निगरानी की जा रही है। यदि किसी भी प्रकार की कोई अराजकता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाई जाएगी तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी। पुलिस बल द्वारा सजगता व सतर्कता पूर्वक मुस्तैद रहकर व चप्पे-चप्पे पर सतर्क नजर बनाए रखते हुए जनपद गोंडा में होली व शब-ऐ-बारात त्योहार को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस शांति सद्भाव बनाए रखने के लिए दृड़ संकल्पित है।
*इंडिया न्यूज दर्पण*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


