उत्तर प्रदेशबलरामपुर

जनपद के महत्वाकांक्षी सूचकांकों की प्रगति की किया समीक्षा

भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों ने जनपद के महत्वाकांक्षी सूचकांकों की प्रगति की किया समीक्षा, परिषदीय विद्यालय एवं चिकित्सालय का स्थलीय निरीक्षण किया

बलरामपुर: भारतीय विदेश सेवा के निदेशक स्तर के 4 सदस्यीय अधिकारी प्रतीक माथुर काउंसलर परमानेंट मिशन ऑफ इंडिया न्यूयॉर्क, अमित ए शुक्ला डायरेक्टर नॉर्थ एमईए, मयंक सिंह डीएचसी हाई कमीशन ऑफ इंडिया, डॉ पीयूष सिंह डायरेक्टर एमईए द्वारा महत्वाकांक्षी जनपद में नीति आयोग द्वारा 6 सेक्टर शिक्षा, चिकित्सा, वित्तीय समावेशन, कनेक्टिविटी, रोजगार, कृषि सूचकांकों पर प्रगति की समीक्षा की गई। मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य द्वारा विस्तार पूर्वक शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, रोजगार में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। उन्होंने बताया कि नीति आयोग द्वारा जनपद को समय-समय पर प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। जिसका उपयोग शिक्षा एवं स्वास्थ्य एवं अन्य सेक्टर में किया जा रहा है। भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों द्वारा जनपद में विकास के प्रति नवाचार के जाने को कहा गया।

इसके उपरांत भारतीय विदेश सेवा के अधिकारियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर, कम्पोजिट विद्यालय कलवारी, आंगनबाड़ी कलवारी, संयुक्त जिला चिकित्सालय का स्थलीय भ्रमण किया गया। विद्यालय के निरीक्षण के दौरान छात्रों से वार्ता कर शैक्षणिक स्तर को जाना।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी संजीव कुमार मौर्य, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, जिला विकास अधिकारी क्रिश्चियन पाठक, डीएफओ, पीडी डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कल्पना देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

*क्राइम संवाददाता बलरामपुर से कृष्ण मुरारी की रिपोर्ट।*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button