बृजेश पाठक का बड़ा दावा,कहा- एक-एक अपराधी को सजा मिलेगी

प्रयागराज शूटआउट:उमेश पाल को पहली गोली मारने वाले उस्मान के एनकाउंटर पर बृजेश पाठक का बड़ा दावा,कहा- एक-एक अपराधी को सजा मिलेगी
लखनऊ। प्रयागराज पश्चिमी विधानसभा से बहुजन समाज पार्टी के विधायक राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार पर पहली गोली चलाने वाले विजय उर्फ उस्मान को पुलिस ने सोमवार सुबह लगभग पांच बजे कौंधियारा थाना क्षेत्र में मुठभेड़ में मार गिराया।मुठभेड़ के बाद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पहली प्रतिक्रिया दी है।जिसमें उन्होंने बड़ा दावा किया है
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि पुलिस STF लगातार लगी हुई है, कल की घटना जो हुई है उसमें पुलिस पर हमला किया गया, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसे मार गिराया। एक-एक अपराधी को सज़ा मिलेगी यही हमारी प्रतिबद्धता है।
बता दें कि 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में उमेश पाल उर्फ कृष्ण कुमार और उनके दो सुरक्षाकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।ये पूरी घटना आसपास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। सीसीटीवी की मदद से अधिकतर शूटरों की पहचान हो गई है।उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने घटना के अगले दिन धूमनगंज थाने में पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, अतीक के दोनों बेटों, अतीक के साथी गुड्डू मुस्लिम और गुलाम और नौ अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


