गैसड़ी थाना पुलिस ने 40 लीटर अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

बलरामपुर। जनपद में होली को देखते हुए पुलिस अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चला रही है। इसी क्रम में गैसड़ी थाना पुलिस ने 40 लीटर अवैध शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि गैसड़ी थाना पुलिस गस्त पर थी, तभी पुलिस को सूचना मिली कि शराब का अवैध कारोबार करने वाले दो व्यक्ति अवैध शराब लेकर बिक्री करने के लिए जा रहे हैं। पुलिस सूचना मिलते ही सक्रिय हो गई और बताए गए स्थान लालपुर जा पहुँची।
दो लोग मोटरसाइकिल से आते हुए दिखे, जिसे पुलिस ने रोक कर तलाशी ली तो दोनों के पास से एक बोरी में 40 लीटर अवैध शराब बरामद हुई। पुलिस ने भोला पत्थरकट पुत्र रामशरण निवासी लालपुर भुवनडीह थाना गैसड़ी जनपद बलरामपुर, जमील पुत्र हसन मोहम्मद निवासी सोनपुर धनधरा थाना गैसड़ी जनपद बलरामपुर को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


