उत्तर प्रदेशशाहजहांपुर

थाना कांट पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता

थाना कांट पुलिस द्वारा हिस्ट्रीशीटरों समेत कुल 4 शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में चोरी के सामान 5 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद

कांट// शाहजहांपुर

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर एस आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर सुधीर जायसवाल के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर अमित चौरसिया के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी कांट जयशंकर सिंह के नेतृत्व में थाना कांट पुलिस टीम द्वारा दिनांक 03.03.2023 को सायं 08 बजे मुखबिर की सूचना व निशानदेही पर हिस्ट्रीशीटर समेत 04 शातिर अपराधियों क्रमशः 1. कासिम पुत्र जाबिर निवासी मो0 कमलनैनपुर कस्बा व थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर 2. रहीश उर्फ गंगू पुत्र छोटे निवासी मो0 शेरान कस्बा व थाना कांट 3. शानू पुत्र ताहिर निवासी मो0 कमलैननपुर कस्बा व थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर को एक अदद चोरी की ठेलिया पर गन्ना सेन्टर मोहनपुर, गन्ना सेन्टर इन्देपुर व गन्ना सेन्टर नवादा रूद्रपुर से चोरी किये गये लोहे के 20 किलोग्राम 50 किलोग्राम के 10 अदद बाट व एक अदद चोरी की मोटर सहित गिरफ्तार किया गया, जिनकी निशानदेही पर अभियुक्त 4. ताहिर पुत्र मतीउल्ला निवासी मो0 कमलनैनपुर कस्बा व थाना कांट जनपद शाहजहाँपुर के घर से 11 अदद लोहे के 10 किलोग्राम, 20 किलोग्राम 50 किलोग्राम के बाट व 02 गैस सिलेन्डर, 01 अदद CNG गैस सिलेन्डर, 01 अदद स्टार्टर, 01 अदद समर्सिबल पम्प, 01 अदद इलेक्ट्रानिक कांटा, 01 अदद रस्सा तथा घर के पीछे छिपा कर रखी गई 05 अदद चोरी की मोटरसाइकिलें क्रमशः एक अदद बुलट, दो अदद अपाचे, एक अदद हीरो होण्डा स्पलेण्डर, एक अदद पैशन प्रो बरामद हुई जबकि मौके से हिस्ट्रीशीटर ताहिर पुत्र मतीउल्ला को एक अदद बन्दूक नाजायज 12 बोर व 12 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपीगण के विरूद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की

विवरण पूछताछ पूछताछ से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तों का अन्तर्राज्यीय वाहन चोरी, चोरी का गिरोह है गिरोह का सरगना ताहिर है जो कि 26 जनवरी 2023 को हत्या के मामले में 20 वर्ष की सजा काट कर छूट कर घर पर आया और पुनः अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया ताहिर तथा उसका लडका सोहेल उर्फ दानिश व शानू थाना स्थानीय के हिस्ट्रीशीटर हैं ताहिर के विरूद्ध थाना स्थानीय पर हत्या के 04 मुकदमें, डकैती के 04 मुकदमें, हत्या के प्रयास के 07 मुकदमें व गैंगस्टर एक्ट सहित कुल 21 अभियोग पंजीकृत हैं जबकि इसके लड़के दानिश के विरूद्ध गौकशी, चोरी, मारपीट व गैगस्टर सहित कुल 10 अभियोग तथा शानू के विरूद्ध चोरी, गौकशी, मारपीट सहित कुल 11 अभियोग पंजीकृत हैं। ताहिर में कटरी में संचालित डकैतों दस्यु गिरोह के सम्पर्क में था, जिससे वह अत्यन्त शातिर अपराधी बन गया। गांव में इसकी दहशत के डर से कोई व्यक्ति इसके परिवार के विरूद्ध गवाही देने को तैयार नहीं होता है इसके जेल जाने के बाद इसका लड़का दानिश और शानू ने नया गिरोह बनाकर अपराध करना शुरु कर दिया यह लोग चोरी, वाहन चोरी, मारपीट, गौकशी आदि अपराध लगातार करते रहते हैं कोई भी व्यक्ति डरवश इनके विरूद्ध अभियोग पंजीकृत नहीं कराता है उल्लेखनीय है कि अभी दिनांक 28.02.2023 को दानिश ने सिमरिया सहसपुर में जलालुद्दीन नाम के व्यक्ति को गोली मारी, जिसमें दानिश अभी जेल में निरूद्ध है इस गिरोह का सम्पर्क बरेली व दिल्ली के अपराधियों से है जिनके साथ मिलकर यह लोग दिल्ली, बरेली, शाहजहाँपुर तथा अन्य जगहों पर चोरी, वाहन चोरी व अन्य अपराधिक घटनाओं को अन्जाम देते हैं पूछताछ से यह भी पता चला कि यह लोग वाहनों को अन्य प्रदेशों से चोरी करके लाते हैं तथा शाहजहाँपुर में खुद ही अपने घर के पीछे अहाते में कटवाकर टुकड़े टुकड़े में अलग- अलग कबाड़ियों को बेच देते हैं ताकि कबाड़ी यह न समझ सके कि उसके द्वारा चोरी के किसी वाहन का पुर्जा खरीदा गया है ताहिर ने अपने घर के चारों तरफ दस कैमरे लगवा रखे हैं जिनकी रेन्ज दूर तक है जैसे ही पुलिस इनके घर जाती है तो कैमरे में देखकर यह लोग पीछे के रास्ते भाग जाते हैं इसलिये अपराधिक घटनायें कारित करने के बाद भी पुलिस की पकड़ से बच जाते हैं *विमलेश कुमार तहसील रिपोर्टर पुवायां*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button