शक्ति स्मारक संस्थान में आयोजित टैबलेट वितरण समारोह में बृजभूषण शरण सिंह ने बाबा रामदेव पर बोला हमला

बलरामपुर। जनपद में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पतंजलि प्रोडक्ट पर उंगली उठाते निशान हुए बाबा रामदेव पर एक बार फिर जुबानी हमला बोला है। सांसद ने बाबा रामदेव को नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालों का सम्राट बताया। भाजपा सांसद शनिवार को बलरामपुर के शक्ति स्मारक संस्थान में आयोजित टैबलेट वितरण समारोह को संबोधित कर रहे थे।
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा की नकली माल देश में भरा पड़ा है। उन्होंने कहा की अगर असली देशी घी बना कर बेचा जाय, तो उसकी कीमत दो हजार रुपए से कम नहीं होगी, लेकिन आज असली देशी घी के नाम पर नकली देशी घी बेचा जा रहा है। उन्होंने लोगों का आह्वान करते हुए कहा की अपने अपने घरों में गाय-भैंस पालें, ताकि असली देशी घी मिल सके और सब लोग उसे खा सकें। उन्होंने लोगों को आगाह करते हुए कहा कि यदि आप किसी शादी या रिश्तेदारी में जाते हैं, तो पनीर या मिठाई मत खाएं, क्योंकि इन मिठाइयों में मिलावट है।
बलरामपुर के विधायक पलटूराम ने कहा की शिक्षा भविष्य के निर्माण का काम करता है। हमारे पूर्वजों ने शिक्षा को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि किसी जमाने में देवीपाटन मण्डल शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ा हुआ था, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में देवीपाटन मण्डल शिक्षा के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ा है। पलटूराम ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास पर विश्वास करती है। यही कारण है कि हर वर्ग का ध्यान रखा जा रहा है। इस दौरान तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, पूर्व सांसद दद्दन मिश्र आदि काफी संख्या में लोग व महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं मौजूद रहे।
रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध
ब्यूरो चीफ बलरामपुर
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


