
बस्ती – (संवाददाता लाल जी वर्मा), जिला शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में प्रभारी जिलाधिकारी/सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इसमें जनपद के संभ्रांत नागरिकों ने मार्च माह में पड़ने वाले त्यौहार होली, शब-ए-बारात, नवरोज, नवरात्रि तथा रमजान पर्व को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द वातावरण में मनाने के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सीडीओ ने संबंधित अधिकारियों को इसका अनुपालन करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा कि होली में विद्युत तथा जलापूर्ति निर्बाध रूप से सुनिश्चित की जाए। नगर पंचायत एवं ग्रामीण क्षेत्र में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा युवकों को होली में विशेष संयम बरतने का संभ्रांत लोग प्रयास करें।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहार हमें आपसी सौहार्द एवं भाईचारा का संदेश देते हैं। उसका उद्देश्य सबकी खुशी बढ़ाना है। त्योहारों के दौरान हम ऐसा कोई कार्य न करें, जिससे कि किसी व्यक्ति को कष्ट हो। समस्याओं का निस्तारण हम सब मिल बैठकर करें, तो ज्यादा अच्छा होगा। कोई भी व्यक्ति जबरदस्ती होली ना खेले।
उन्होंने कहा कि त्यौहारों के दौरान पुलिस बल मुस्तैदी से ड्यूटी करेगा। उन्होंने संभ्रांत नागरिकों से इसके लिए सहयोग करने की अपील किया है। उन्होने अपील किया कि किसी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें तथा सूचना की पुष्टि के लिए निकट्स्थ अधिकारी से सम्पर्क करें।
सीआरओ नीता यादव ने कहा कि सभी अभिभावक अपने बच्चों को संस्कारित करते हुए त्यौहार का महत्व समझाएं तथा संयम का व्यवहार करने की प्रेरणा दें। बैठक में सरदार जगबीर सिंह, जयंत मिश्रा, जगदीश अग्रहरि, सत्येंद्र सिंह भोलू, रामविलास कसौधन, राघवेंद्र मिश्र, राजकुमार पांडे, पंकज सोनी, बलराम गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त करते हुए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। बैठक में एएसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी, उप जिलाधिकारी शैलेश दुबे, आनंद श्रीनेत, अतुल आनंद, पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय चौहान, प्रीती खरवार, शेषमणि उपाध्याय, तथा विभागीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


