उत्तर प्रदेशबलरामपुर

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सेन्ट्रल पीस कमेटी की हुई बैठक

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में सेन्ट्रल पीस कमेटी की हुई बैठक

 

बलरामपुर। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक केशव कुमार की अध्यक्षता में सेन्ट्रल पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में जनपद के सभी थानों से आए गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से जिले के सभी 1821 होलिका दहन स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनाती का फैसला लिया गया। होली के त्योहार को शांतिपूर्ण एवं सकुशल ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि होली का त्योहार खुशियों का त्योहार है। सभी लोग होली के त्योहार का बेसब्री से इन्तजार करते हैं। कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे एवं सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाएं। होली के दौरान कोई भी नई परम्परा की अनुमति नहीं होगी। उन्होंने होलिका दहन के स्थल पर समुचित साफ-सफाई एवं होली के त्योहार के दिन विद्युत एवं जलापूर्ति की समुचित व्यवस्था हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

उन्होंने कहा कि त्योहार के दौरान गणमान्य नागरिकों की भूमिका अति महत्वपूर्ण होती है। गणमान्य नागरिक अपने क्षेत्र में इस बात का ध्यान रखें कि किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो, यदि किसी व्यक्ति को लेकर आशंका है कि वह गड़बड़ी कर सकता है, तो इसकी सूचना तत्काल पुलिस एवं प्रशासन को दें।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने कहा कि जनपद में कुल 1821 होलिका दहन स्थल है। सभी होलिका दहन स्थल पर पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। संवेदनशील स्थलों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात की जाएगी। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह का आपत्तिजनक कमेंट ना हो, विशेषकर युवा वर्ग इसका ध्यान रखें। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले एवं उसको फॉरवर्ड करने वाले के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ० ज्योति गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुशील कुमार, तीनों तहसीलों के उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, समस्त थानों के थानाध्यक्ष, डीपीआरओ राजेश प्रताप सिंह, अधिशासी अभियंता विद्युत बलरामपुर एवं तुलसीपुर अन्य सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

 

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*

*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button