रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल की ओर से आयोजित मेडिकल मेले में डाक्टरों ने परीक्षण कर मरीजों को परामर्श दिया

बरेली,
: रोटरी क्लब बरेली सेंट्रल की ओर से आयोजित मेडिकल मेले में डाक्टरों ने परीक्षण कर मरीजों को परामर्श दिया। मेडिकल मेला ऑटो रिक्शा, ई-रिक्शा व रिक्शा चालकों एवं उनके परिवार के सदस्यों के लिए एक बाइक शोरूम पर लगाया गया। जहां पर करीब 175 मरीजों ने परीक्षण कराया। रोटरी के पूर्व गवर्नर किशोर कटरू ने कहा कि रोटरी ने भारत से पोलियो को समाप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। अब भारत से टीबी के रोग को मिटाने का संकल्प लिया है। मेला की शुरुआत राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत कार्यवाह राजपाल ने की। उन्होंने कहा कि दोनों संगठन संघ और रोटरी सेवाभावी संगठन हैं । क्लब के अध्यक्ष आलोक प्रकाश ने कहा के टीबी के मरीजों के लिए परीक्षण उचित जांचें और उनके पोषक पदार्थों को देने के लिए एक किट का इंतजाम रोटरी कर रहा है। 25 मार्च को कचहरी पर दोबारा मेला लगाया जाएगा। डा. विवेक मिश्रा, दिलीप श्रीवास्तव, अनूप अग्रवाल, सुरजीत सिंह, विकास गुप्ता, अतुल कंसल, संजीव अग्रवाल, गुरदीप सिंह और ऑटो चालक यूनियन के अध्यक्ष गुरशरण सिंह भी मौजूद रहे।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


