शौचालय का निर्माण कार्य तत्कालीन सचिव योगेश ठाकुर के द्वारा करवाया

कुकरू के सामुदायिक शौचालय के कमरे में पड़ा दिखा कुत्ते का कंकाल
घटिया निर्माण फिर भी एक साल से अधूरा शौचालय निर्माण
जिला ब्यूरो चीफ अनिल दवन्डे बैतूल
बैतूल। विकासखंड भैंसदेही की ग्राम पंचायत कुकरू में अधूरा सामुदायिक शौचालय बने लगभग एक साल हो रहा है। अभी तक भी शौचालय में निर्माण पूरा नही हुआ हैं। जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते स्वच्छ भारत मिशन का मकसद पूरा नहीं हो पा रहा है। ग्रामीण बाहर शौच जाने को मजबूर हैं। स्कूल ढाना ग्राम पंचायत कुकरू में एक साल से सामुदायिक शौचालय निर्माण अधूरा पड़ा है। जिसके चलते ग्रामीणों को इस योजना का किसी भी सूरत में लाभ नही मिल रहा , ग्रामीण बाहर जाने को हुए मजबूर। और शौचालय मात्र शो पीस बना है। बाहर से डेंटिग पेंटिग हो गई, लेकिन अंदर की अन्य व्यवस्थाएं नही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि शौचालय निर्माण में घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया गया है। जिसके बाद भी यह लगभग एक वर्ष से अधूरा पड़ा है। जिससे हम ग्रामीणों को योजना का लाभ नहीं मिल रहा है।
*शौचालय में दिखाई दिया कुत्ते का कंकाल*
ग्रामीणों ने बताया कि महीनों पहले पंचायत भवन के पास बने सामुदायिक शौचालय में गंदी-गंदी दुर्गंध आ रही थी ।परंतु इस और कभी पंचायत कर्मी एवं सरपंच ने ध्यान नहीं दिया। जबकि मौखिक रूप से दुर्गंध की जानकारी भी दी गई थी। पहले ही लग रहा था कि जरूर इस सामुदायिक शौचालय में से ही दुर्गंध आ रही है पर जब जनप्रतिनिधि एवं पंचायत कर्मियों ने ध्यान नहीं दिया तो हमने भी बोलना छोड़ यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है। कि सामुदायिक शौचालय में कुत्ता मर गया। कई महीनों तक मरा हुआ कुत्ता पड़ा रहा। और वह कंकाल बन गया।जब तक भी जिम्मेदार कर्मचारी ने ध्यान नहीं दिया। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण स्वच्छ भारत अभियान की योजना भैंसदही ब्लॉक में किस आधार पर संचालित हो रही होगी।
*इन सवालों के जवाब अभी भी बाकी है*
1= विकास यात्रा के दौरान यात्रा में उपस्थित जनप्रनिधि और अधिकारियों ने क्यो नही दिया सामुदायिक शौचालय पर ध्यान।
2 = ब्लाक में ऐसे कितने शौचालय है जो अधूरे पड़े है।
3 = उक्त शौचालय के कमरे में कैसे मर गया कुत्ता। आखिर बाजू में पंचायत भवन संचालित होने के बाद भी जिम्मेदारो ने क्यो नही दिया ध्यान।
4= इतनी बड़ी लापरवाही का जिम्मेदार कौन।
*इनका कहना है*
मेरे कार्यकाल का वह निर्माण नहीं है वह निर्माण अभी भी अधूरा पड़ा है हमने उसे हमारे हैंडोवर नहीं लिया गया है। मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं है। उसमें क्या मरा पड़ा क्या नही मुझे नही पता है। जिसका काम है वह देखें।शौचालय का निर्माण कार्य तत्कालीन सचिव योगेश ठाकुर के द्वारा करवाया
सामुदायिक शौचालय की साफ सफाई करवाने एव निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देशित करता हु। साथ ही तत्कालीन सचिव को नोटिस जारी किया जायेगा।
*जितेंद्र सिंह ठाकुर सीईओ जनपद भैंसदेही*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


