प्रार्थी की जमीन पर जबरजस्ती पानी की टंकी का निर्माण रोकने पर दबंगों ने महिलाओं को मारा पीटा कपड़े उतारे

प्रार्थी की जमीन पर जबरजस्ती पानी की टंकी का निर्माण रोकने पर दबंगों ने महिलाओं को मारा पीटा कपड़े उतारे
(संवाददाता किरन रावत) मलिहाबाद, लखनऊ । प्रार्थी राम अवतार पुत्र गुलाई राम निवासी जगतापुर थाना मलिहाबाद जिला लखनऊ ने बताया की ग्राम स्थित गाटा संख्या 143 की भूमि है जो की खतौनी पर भी दर्ज है जिस पर ग्राम प्रधान व उसके परिवार वाले जबरन पानी की टंकी का निर्माण कराना चाहते हैं निजी दुश्मनी निकालने के लिए 3 फरवरी प्रार्थी की पत्नी उषा देवी व बहू सुधा व पति अजय रावत दोपहर लगभग 11 बजे पशुओं को चारा दे रही थी । प्रधान पुत्र राकेश यादव क्षेत्रीय लेखपाल पारस वर्मा, पिंकू, सुनील व शिव शंकर हमारी निजी भूमि पर जिस पर छप्पर पैरा चारा आदि रखा था उसमे आग लगाकर जला दिया । दोनो महिलाओं ने इसका विरोध किया उपरोक्त लोगो ने महिलाओं को भद्दी भद्दी गाली देते हुए जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करते हुए मारने पीटने लगे और महिलाओं के कपड़े फाड़ डाले पुलिस को बुलाकर उल्टे ही महिलाओं को थाने में बंद करा दिया। जब प्रार्थी घर आया तो पता चला पुलिस महिलाओ को थाने ले गई जब प्रार्थी थाने रिपोर्ट लिखवाने के लिए गया तो पुलिस एक बात सुनने के लिए तैयार नही हैं क्योंकि विपक्षी दबंग व पैसे वाले हैं वो कुछ भी करने को तैयार हैं।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


