अंबेडकर नगरउत्तर प्रदेश

आगामी पवित्र पर्व होली एवं शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह

अंबेडकर नगर 02 मार्च 2023। आगामी पवित्र पर्व होली एवं शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में अपर पुलिस अधीक्षक की उपस्थित मे तहसील टांडा सभागार था नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में सेक्टर मजिस्ट्रेट , जोनल मजिस्ट्रेट तथा हिन्दू/ मुस्लिम धर्म गुरुओं के साथ तैयारी बैठक आयोजित किया गया।बैठक में जिलाधिकारी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट /जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वालों पर पैनी निगाह रखते हुए त्योहार को शांति एवं सकुशल संपन्न कराने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करें, अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध तत्काल एवं त्वरित कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि शासन के मंशा अनुसार त्योहार को सकुशल संपन्न कराने में जिला प्रशासन अपनी पूरी भूमिका का निर्वहन निष्ठा के साथ सुनिश्चित करें इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि त्यौहार के मद्देनजर लोगों को त्योहार को सौहार्द एवं भाईचारे के साथ मनाने के लिए अपील करें।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को बिजली, पानी एवं साफ सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव की सुदृढ़ व्यवस्था त्योहारों के दौरान करने हेतु निर्देशित भी किया गया। एफ एस डी ए खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ तथा मिलावटी रंग की जॉच गंभीरता से कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि त्यौहार के दौरान मेडिकल टीम 24 घंटे तैयार रहें। बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सीएचसी तथा पीएचसी पर डॉक्टर उपस्थित रहे। जिससे त्यौहार के दिन किसी प्रकार कोई समस्या न होने पावे। माननीय मुख्यमंत्री जी के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिलाधिकारी महोदय ने अधिकारियों को इसे लागू करने के कड़े निर्देश दिए गए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई है कि त्यौहार के दौरान सदभाव एवं सौहार्द को बनाए रखे।

इसके उपरांत जिलाधिकारी महोदय उपस्थित सभी अधिकारियों एवं सुरक्षाबलों के साथ हयातगंज टांडा से चौक घंटाघर, नगर पालिका होते हुए मिरानपुर तक पदमार्च कर नगरवासियों को सुरक्षा ब्यवस्था का भरोसा दिलाया।

जिलाधिकारी द्वारा नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा दरगाह मैं भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और लोगों से अपील किए के त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं।

बैठक एवं भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी टांडा, अधिशासी अभियंता विद्युत , एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button