उत्तर प्रदेश
Trending

मिशन सारठ विधानसभा नई सोच, नई उमंग, नया सफर,नया जोश

मिशन सारठ विधानसभा नई सोच, नई उमंग, नया सफर,नया जोश के साथ युवा नेता प्रशांत शेखर भोक्ता का जोरदार आगाज!

संवाददाता: गोस्वामी जी

मिशन सारठ विधानसभा के बैनर तले झारखण्ड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री शंशाक शेखर भोक्ता के पुत्र सारठ विधानसभा के युवा नेता प्रशांत शेखर द्वारा एक भव्य कार्यकर्ता सम्मेलन शनिवार को चितरा कोलियारी के गेस्ट हाउस इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री शशांक शेखर भोक्ता के सुपुत्र और झारखंड युवा मोर्चा के प्रशांत शेखर ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव के लिए पुरी तरह से तैयार है पुरी तरह से हमारे समर्थक 2029 के चुनाव में जोरदार हुंकार के साथ मैदान में उतरेंगे। साथ ही प्रशांत शेखर ने बताया कि पार्टी हो या निर्दलीय परंतु चुनाव तो हर हाल में लड़ना ही है, मेरे पिता शशांक बाबु के समर्थक द्वारा आज का जो भीड़ जुटान देखने को मिला ऐसा प्रतीत हो रहा है आने वाले 2029 के विधानसभा चुनाव में सारठ विधानसभा के जनता भरपुर साथ देंगे। प्रशांत शेखर ने कहा खुन पसीने से सिंचने के बाद भी झामुमो द्वारा आश्वासन देकर टिकट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता जी को वंचित रखा गया। पिछले दस वर्षों से हजारों समर्थक और समर्पित कार्यकर्ता मायुस हैं। प्रशांत शेखर ने कहा मेरा सारठ की राजनीति में आना कर्तव्य ही नहीं जरुरत भी बन गया है। पूर्व विधानसभा अध्यक्ष शशांक शेखर भोक्ता के मार्गदर्शन में आगे सारठ की राजनीति को सारठ के जनता को गरीब किसान मजदुर युवाओं के विकास करने का काम करूँगा। विधानसभा स्तरीय सम्मेलन आयोजित कार्यक्रम के दौरान फूलों का माला पहनाकर प्रशांत शेखर को 2029 के विधानसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ ने अपना नेता स्वीकार करते हुए जोरदार तरीके से जिन्दावाद के नारे लगाते हुए समर्थक दिखे! साथ ही झारखण्ड के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री शशांक शेखर ने अपने पुत्र प्रशांत शेखर को आशीर्वाद देते हुए 2029 के विधानसभा चुनाव के रणभूमि के लिए तैयार करते हुए कहा में प्रशांत शेखर को सारठ विधानसभा में युवा नेता युवा साथी के रूप में आप सभी को शौंप रहा हुँ 2029 चुनाव के जीत की अग्रिम शुभकामनाऐं, मौक़े पर उपस्थित रहे राममोहन चौधरी, राजेश राय, धनंजय यादव,हसन अंसारी, आंनद महतो,रतन दास, कृष्णा सिंह, मुजम्मिल अंसारी, इकराम अंसारी, बलराम भंडारी, प्रकाश यादव, भुमेश मिर्धा, नित्यानंद राय, संतोष राय, गोलक अंसारी, छवि मियां, अशोक चौधरी, युगल राय, निरंतर मिश्रा, सत्यनारायण राय समेत अन्य गन्य मान्य कार्यक्रम में उपस्थित थे!

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button