भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने महापंचायत कर एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने महापंचायत कर एक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा
बुलन्दशहर : शिकारपुर तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने टेन्ट लगा कर तहसील प्रशासन, व चकबंदी विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की लगभग सभी विभागों से अधिकारी महापंचायत में पहुंचें और किसानों की समस्या सुनी कुछ समस्याओं का मौके पर समाधान किया कुछ समस्याओं के लिए अधिकारियों ने अपने ऑफिस पर बुलाने के लिए कहां शिकारपुर तहसील प्रांगण में भारतीय किसान यूनियन की महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने अपनी-अपनी निम्न अधिकारियों से समस्या रखी जैसे चकबंदी सम्बन्धी, बिजली विभाग द्वारा उत्पीड़न, आवारा पशुओं का मुद्दा, गांव में टंकी के नाम पर रास्ते उखाड़ कर छोड़ देना जिससे सम्बन्धित अधिकारी द्वारा एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण करने का आश्वासन दिया गया जिसमें शिकारपुर उप जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, शिकारपुर क्षेत्राधिकारी बरूण कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता तृतीय विद्युत विभाग, उपनिबंधक, चकबंदी अधिकारी, जल निगम अधिकारी, कोतवाल प्रेमचन्द्र शर्मा, मौजूद रहे जिन्होंने एक सप्ताह के अन्दर समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया अगर एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण नहीं हुआ तो किसान पंचायत की कमेटी आगे का निर्णय लेने को मजबूर होगी और उग्र आंदोलन होगा ।
रिपोर्टर सर्वेश चौधरी
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


