अतिक्रमण में चौराहा रोज लगता है जाम

डुमरियागंज क्षेत्र के भवानीगंज चौराहे पर सड़क की पटरी के दोनों तरफ दुकानदारों की ओर से अतिक्रमण कर लिया गया है। इससे क्षेत्रीय लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। आरोप है कि शिकायत के बाद भी जिम्मेदार समस्या के निदान को लेकर गंभीर नहीं हैं। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन से चौराहे को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है।
क्षेत्र के महेंद्र चौधरी, अतुल पाठक, बलराम, सुभाष दुबे, रामगोपाल, कंचन पाठक आदि का कहना है कि भवानीगंज चौराहा क्षेत्र के लोगों के लिए महत्वपूर्ण हैं। यहां प्रतिदिन दर्जनों गांव के लोगों का आवागमन होता है। इससे भीड़ रहती है। सड़क की पटरी पर अतिक्रमण से आए दिन आवागमन के समय जाम के झाम से जूझना पड़ता है। कई बार जिम्मेदार विभाग के लोगों से समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई पर किसी ने रुचि नहीं दिखाई।
उन्होंने स्थानीय प्रशासन से रोड पटरी के दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त कराते हुए चौराहे का सुंदरीकरण कराने की मांग की। एसडीएम कुणाल ने कहा कि मौके का निरीक्षण कर भवानीगंज चौराहा को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।
रिपोर्टर रमेश गुप्ता
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


