छात्र की जगह चचेरा भाई दे रहा था परीक्षा, गिरफ्तार

सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेइया में हाईस्कूल की अंग्रेजी की परीक्षा देते पकड़ा गया सॉल्वर
छात्र की जगह चचेरा भाई दे रहा था परीक्षा, गिरफ्तार
सिद्धार्थनगर,
सिद्धार्थनगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेइया में बुधवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे चचेरे भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। परीक्षार्थी मुंबई की सैर कर रहा है और उसका चचेरा भाई उसके स्थान पर परीक्षा दे रहा था।
मौलाना जलील रहमानी इंटर कॉलेज बर्डपुर का सेंटर मुस्लिम इंटर कॉलेज महदेइया में आया है। बुधवार की प्रथम पाली में अंग्रेजी हाईस्कूल की परीक्षा थी। स्टेटिक मजिस्ट्रेट संजय व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापक बाल गोविंद मौर्य परीक्षा कक्ष का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने परीक्षर्थियों का प्रवेश पत्र देखना शुरू किया तो एक परीक्षार्थी ने प्रवेशपत्र घर पर भूल आना बताया। शक होने पर विद्यालय में जमा प्रवेशपत्र की कॉपी मंगा कर मिलान किया तो प्रवेशपत्र पर लगी फोटो और परीक्षा देने वाले के चेहरे में फर्क दिखा। कमरे से बाहर निकाल कर पूछताछ की गई तो उसने असलियत कुबूल ली।
उसने बताया कि जिसके स्थान पर वह परीक्षा दे रहा है वह उसका चचेरा भाई है। परीक्षार्थी मुंबई गया हुआ है उसी के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य काजी मोहम्मद तारिक ने नौगढ़ चौकी इंचार्ज अनूप मिश्र को बुलाकर उसे सौंप दिया। प्रधानाचार्य की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 419, 420 व परीक्षा अधिनियम 1982 की धारा 3 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।
पकड़ा गया आरोपी डीफार्मा का छात्र चचेरे भाई की जगह हाईस्कूल की परीक्षा दे रहा आरोपी बर्डपुर क्षेत्र के सुधा फार्मेसी कॉलेज में डी फार्मा का छात्र है। चचेरे भाई के मुंबई में होने की वजह से उसके स्थान पर परीक्षा देते हुए पकड़ लिया गया
रिपोर्टर रमेश गुप्ता
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


