जिलाधिकारी ने भ्रमण कर विकास कार्यों का जाना हाल,

बलरामपुर। जिलाधिकारी डॉ० महेन्द्र कुमार द्वारा विकासखण्ड हरैया सतघरवा में नेपाल सीमा से सटे ग्रामों में परिषदीय विद्यालय, स्वास्थ्य केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिवालय आदि का निरीक्षण कर सुविधाओं का हाल जाना गया। उन्होंने पंचायत सचिवालय में कमियां मिलने पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई और खर्च पैसों की जाँच के आदेश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत सचिवालय बनकटवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सचिवालय में काफी कमियां पाई गई, मौके पर कंप्यूटर, सीसीटीवी कैमरा आदि नहीं थे। जिलाधिकारी ने खर्च किए गए पैसों की जाँच कराए जाने एवं पूर्व में रहे पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया।
हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर बनकटवा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वीएचएसएडी सत्र का निरीक्षण किया। वहाँ पर गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जा रहा था। उन्होंने उपकेन्द्र पर अधिक से अधिक प्रसूताओं की डिलीवरी कराए जाने का निर्देश दिया। सीएचओ से प्रतिदिन देखे जा रहे मरीजों की संख्या की जानकारी प्राप्त की। उपकेन्द्र में सीएचओ कक्ष के निर्माण कार्य में कमियां पाए जाने पर सम्बन्धित कार्यदाई संस्था को नोटिस दिए जाने एवं तकनीकी जाँच कराए जाने का निर्देश दिया।
प्राथमिक विद्यालय कोहडौरा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्कूल की रंगाई पुताई, मनरेगा से बाउन्ड्री वाल को ऊँचा कराए जाने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान छात्र से बातचीत के दौरान एक छात्र ने बताया कि उसके कान में कुछ दिक्कत है, जिलाधिकारी द्वारा सीएमओ को जिला अस्पताल में बच्चे का इलाज कराए जाने का निर्देश दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुगौली कला के निरीक्षण के दौरान डीएम ने पुरुष वार्ड, लेबर रूम आदि का निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जाना, मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा दिए जाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० सुशील कुमार, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द पाठक, परियोजना निदेशक डीआरडीए सीपी श्रीवास्तव, डीपीआरओ निलेश प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी अनूप कुमार, डीपीएम शिवेन्द्र मणि त्रिपाठी व अन्य सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


