जहरीला पदार्थ खाने से मोबाइल व्यापारी की हालत गम्भीर, आईसीयू में भर्ती

शाहजहांपुर। पुराने लेन-देन को लेकर व्यापारी के घर हंगामा से पीडित होकर जहरीला पदार्थ खाने से हालत गम्भीर हो गई। गंभीर हालत में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। मामले में थाने में तहरीर दी गई है।
चौक कोतवाली के मोहल्ला मघईटोला निवासी मोबाइल व्यापारी संजय अग्रवाल ने बुधवार सुबह सुसाइड करने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों से उन्हे तुरन्त गंभीर हालत में उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में भर्ती कराया गया है। उनके पास से सुसाइड नोट मिला जिसमें सबका ख्याल रखने की बात कही।
————————-
संजय अग्रवाल के भाई नरेश अग्रवाल की तरफ से दी गई तहरीर में एक उद्यमी पर प्लॉट की बिक्री से नाराज होकर धमकाने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुराने लेन-देन को लेकर उनके घर पर आकर मंगलवार शाम हंगामा किया था। इसी बात से संजय अग्रवाल आहत थे। संजय की पत्नी हेमा अग्रवाल भाजपा महानगर महिला मोर्चा की महामंत्री हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
————————–
तहसीलदार सदर ने बयान दर्ज किए
संजय अग्रवाल सुसाइड मामले में तहसीलदार सदर ने राजकीय अस्पताल आकर बयान दर्ज किए। उनकी हालत अभी स्थिर बनी हुई है। उनके भाई नरेश अग्रवाल ने कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें कई लोगों के नाम का उल्लेख किया गया है। बताया जाता है कि संजय इन दिनों उधार की रकम चुकाने को लेकर परेशान चल रहे थे। इस चक्कर में उनकी सदर बाजार का मोबाइल का शोरूम भी बिक गया। भाई नरेश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कुछ जमीन कुणाल अग्रवाल के नाम बैनामा किया था। तहरीर के मुताबिक मंगलवार की रात प्रदीप व अमित के साथ करीब आठ-दस लोग अज्ञात घर पर आए। उनसे रुपए मांग की गई और न देने पर जान से मार देने की धमकी दी। इस घटना को सुन उनके करीबी उनको देखने के लिए अस्पताल पहुंचे।
*जिला शाहजहांपुर से पत्रकार अमन शर्मा*
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


