उत्तर प्रदेशबलरामपुर

अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कारखानों में सुरक्षा मानक को लेकर हुई बैठक

बलरामपुर। जनपद में खतरनाक कारखानों में सुरक्षा मानक एवं दुर्घटना की स्थिति में सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व प्रदीप कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता जताई गई और सुरक्षा मानकों की जाँच थर्ड पार्टी से कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) प्रदीप कुमार ने बलरामपुर चीनी मिल्स केमिकल डिवीजन बलरामपुर में सुरक्षा मानक को लेकर क्या–क्या सावधानियां बरती जा रही है, इसके बारे में विस्तार पूर्वक सेफ्टी ऑफिसर बलरामपुर चीनी मिल से जानकारी प्राप्त की गई। केमिकल डिवीजन में सुरक्षा मानकों की जाँच थर्ड पार्टी से कराए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की स्थिति में कितने क्षेत्र में कितनी संख्या में लोग प्रभावित हो सकते हैं। इसका सर्वे कर लिया जाए। मॉक ड्रिल में पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए। चीनी मिल के आसपास के लोगों को बचाव के दृष्टिगत जागरूकता कैम्प लगाया जाए। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथिमकता होनी चाहिए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नम्रिता श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सदर राजेन्द्र बहादुर, सहायक निदेशक कारखाना उ०प्र०, अयोध्या क्षेत्र उपस्थित रहे।

*रिपोर्ट– बी०पी० बौद्ध*
*ब्यूरो चीफ बलरामपुर*

India News Darpan

नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।

Related Articles

Back to top button