वर्तमान समय महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर विश्वविख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला

मिश्रिख सीतापुर / वर्तमान समय महर्षि दधीचि की पावन तपो भूमि पर विश्वविख्यात 84 कोसीय धार्मिक होली परिक्रमा मेला चल रहा है । फिर भी नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य में तैनात अधिकारियों की उदासीनता के चलते कस्बे के मेहंदिया चौराहे पर सांसद निधि द्वारा लगवाई गई हाई मास्ट लाइट बीते कई महीने से बंद पड़ी है । जिससे यहां पर आने वाले परिक्रमार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है । स्थानीय निवासियों द्वारा कई बार इस संबंध में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी सुरजीत कुमार से कई बार शिकायत भी की जा चुकी है । परंतु अभी तक उनके इस हाई मास्ट लाइट को सही नही कराया जा सका है । इस संबंध में अधिशासी अधिकारी सुरजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सांसद निधि से लगवाई गई हाई मास्ट लाइटें हमारे नगरपालिका कार्यक्षेत्र में नहीं आती हैं । जिससे हम उन्हें सही करा पाने में असमर्थ हैं ।
नोट :- अन्य अपडेट लगातार पाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें| आप हमें ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं| नवीनतम वीडियो न्यूज देखने के लिए हमें यूटूब (Youtube) पर सब्सक्राइब करें।


